onl

Tuesday, March 27, 2012

उलटी दुनिया

ग्रीष्म ऋतु के बाद पतझड़ आता है
और पतझड़ के बाद आती है शरद ऋतु
शरद ऋतु के जाने पर वसंत स्वागत करता है
और वर्ष हो जाता है बेहोश

मृत्यु के बाद बूढ़े होकर
यदि पुनः जन्म लेते हैं
और पहाड़ी के नीचे
और जवान होकर एक दूसरे के गले लगते हैं

हमारे यहाँ तो ऐसे ही चलता है
क्योंकि जो भी हम यहाँ
देख रहे हैं
यह एक उलटी दुनिया है

No comments: