onl

Monday, December 26, 2011

ज़िओना चाना : विश्व का सबसे बड़े परिवार वाला व्यक्ति, ३९ पत्नियाँ और ९४ बच्चे

मिजोरम के बक्लोंग गाँव के एक व्यक्ति का इस विश्व का सबसे बड़ा परिवार होगा :३९ पत्नियाँ और ९४ बच्चे, इसमें १४ बहुएं और ३३ पोते पोतियाँ भी जोड़ दीजिये.
चाना एक ऐसे संप्रदाय के मुखिया हैं जो बहुविवाह को बढ़ावा देता है, उनके परिवार जनो की संख्या सबको अचंभित कर देती है लेकिन उनके लिए यह एक सामान्य बात है. उन्होंने अपने परिवार को पलने के लिए कभी भी किसी से किसी प्रकार की वित्तीय सहायता की मांग नहीं की. चाना का परिवार एक पहली नज़र में होटल जैसे दिखने वाले एक चार मंजिला मकान में रहते हैं जिसमे करीब १०० कमरे हैं . इस घर में जानवरों को पालने का बाड़ा है और एक फल सब्जिओं का बागीचा भी है. और तो और चाना के बच्चों के लिए एक पाठशाला भी वहीँ है . ज़ाहिर सी बात है कि इस परिवार का पालन पोषण आसान नहीं है , औसतन एक बार के भोजन के लिए ३० चिक्केन , ६० किलो आलू और १०० किलो चावल कि आवश्यकता पड़ती है परिवार को आर्मी की तरह चलाया जाता है जहाँ सबसे बड़ी उम्र कि बीवियां छोटी बहुओं को क्या काम करना है , ये सब तय करती है.
चाना लेकिन अपने परिवार को बढ़ने से नहीं रोकना चाहते , वे और पत्नियाँ तलाश कर रहें हैं.

इतालवी से हिंदी में अनुवादित

No comments: